ChhattisgarhKorba

सुराकछार बल्गी मोड में रेत माफियाओं का आतंक,बहती नदी से निकाल रहे बालू,सड़क कीचड़ से हुआ सारबोर

राजू सैनी की खबर

सुराकछार बल्गी मोड में रेत माफियाओं का आतंक,बहती नदी से निकाल रहे बालू,सड़क कीचड़ से हुआ सारबोर..

Inn 24 news

कोरबा – यूं तो कोरबा जिले में रेत माफियाओं का बड़ा बोल बाला है,शहर से लेकर ग्रामीण अंचल की सड़कों में धडल्ले से दौड़ती रेत से भरे ट्रेक्टर और टिपर २४ घंटे दिख ही जाते हैं। बारिश का मौसम होने के बावजूद जेसीबी मशीन नदी में उतार कर बालू निकाला जाता है। ऐसी ही नदी से अवैध तरीके से बालू निकालने का मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराकछार बल्गी मोड अहिरन नदी का है जहां से दिन दहाड़े बहती नदी से बालू निकाला जा रहा है। बारिश की वजह से नदी तट से मुख्य सड़क तक की सड़क कीचड़ युक्त है,ऐसे में इन बालू लोड ट्रेक्टरों को नदी से सड़क तक पहुंचाने अन्य ट्रेक्टर के इंजनों का सहारा लिया जा रहा है। इस दौरान आम लोगों के लिए गुजरने वाली सड़क मिट्टी और कीचड़ से सराबोर हो जा रही है,लोग फिसल कर गिर रहे है। शराब दुकान के पास यह नजारा आम है। हमारे बांकी मोंगरा प्रतिनिधि राजू सैनी बताते हैं कि छुराकछार क्षेत्र स्थित पंखा दफाई अंग्रेजी व देशी शराब भट्टी के सामने रेत घाट से अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है । बारिश के मौसम में भी नदी नालों का जल स्तर बढ़ने के बावजूद जेसीबी ट्रैक्टरों के माध्यम से प्रतिदिन खुले आम रेत की खुदाई की जा रही है जो प्रशासन और खनिज विभाग के नियमों को सीधी चुनौती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर इस अवैध उत्खनन में लगे रहते हैं जिससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों की क्षति हो रही है बल्कि सड़कों की हालत भी खराब हो गई है ट्रैक्टरों के टायरों से चिपकी हुई चिकनी मिट्टी और गीली रेत सड़क पर बिखर जाती है। जिससे आम लोगो को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से रात के समय इस चिकनी और कीचड़ के कारण दो पहिया वाहन चालकों के फिसलने और दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है, कई स्थानों पर लोग चोटिल भी हो चुके हैं, इसके बावजूद प्रशासन और खनिज विभाग पूरी तरह से मूक दर्शक बनी हुई है।