जगदलपुर inn24- जगदलपुर निगम चुनाव के वार्ड क्रमांक 9 सुभाष वार्ड से कांग्रेस से प्रबल दावेदारों मे एक लव महापात्र ने बताया वे 40 वर्षों से शासकीय कर्मचारी रहे , पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया है, उन्होंने बताया अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं , सेवा और संकल्प को अपना उद्देश्य और धर्म मानते हुए
वार्डवासियों और जनता की सेवा को अपना जीवन समर्पित करेंगे ,उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से यहां भाजपा की पार्षद है जिनसे वार्ड वासी खासे नाराज़ है , वार्ड की मूलभूत समस्याएं सफाई सहित अन्य आम समस्याएं है ,वार्ड में कचरो का अंबार लगा है नालियां महिनों से साफ नहीं हुई है ,
वार्ड वासियों ने कहा है कि इस बार परिवर्तन होगा और योग्य कर्मठ प्रत्याशी को ही विजयी बनाया जायेगा , मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने वाले को ही इस बार वे अपना मत देंगे , लव महापात्र मिलनसार व्यक्ति है ,और रिटायर्ड हो चुके हैं पूरा समय वार्ड को देंगे ,ऐसे में जनता की राय लव महापात्र के पक्ष मे बनती दिख रही है ,कांग्रेस पार्टी रायसुमारी के आधार पर लव महापात्र पर अपना दांव लगा सकती है ,, और भाजपा के गढ़ मे सेंध लगा सकती है ..