सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभबस्तर को फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना सौभाग्य की बात: रेखचंद जैन

विधायक ने खेल मैदानों के जीर्णोद्धार के लिए सीएम बघेल का आभार माना

जगदलपुर inn24(रविंद्र दास) बस्तर को राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना सौभाग्य की बात है।

खिलाड़ी वही सफल होते हैं जिनकी निगाह गोलपोस्ट पर होती है। 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने यह बात कही। शहर को खेल मैदानों की सौगात देने के लिए उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जयकारा भी लगवाया। संबोधन से पूर्व श्री जैन ने अन्य अतिथियों संग मां सरस्वती व छत्तीसगढ महतारी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू, कलेक्टर विजय दयाराम पी, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि विधायक रेखचंद जैन के आग्रह पर कलेक्टर ने मेजबान खिलाडियों को विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात स्थल पूरी सुरक्षा के साथ घुमाने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन के अलावा पद्मश्री धर्मपाल सैनी, एमआइसी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, सुरेन्द्र झा, हरीश साहू, कमलेश पाठक, सुनीता सिंह, राजकुमार झा, हेमू उपाध्याय, डीईओ भारती प्रधान, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, डीएमसी अखिलेश मिश्रा, बीईओ एमएस भारद्वाज, राजेश उपाध्याय, अरुण देवांगन, बीआरसी गरुड़ मिश्रा समेत विभिन्न जिलों से आए खेल प्रशिक्षक, पीटीआई, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राएं आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन करमजीत कौर व अफजल अली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *