
सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा १०वीं में SECL कर्मी के पुत्र प्रियांशु कुमार ने 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया डीएवी स्कूल का मान….
कोरबा – शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ परिणाम बहुत सुखद रहा। बड़ी संख्या में बच्चों ने सफलता प्राप्त की । इसी कड़ी में एसईसीएल कुसमुंडा में पदस्थ ओम प्रकाश साहू के सुपुत्र प्रियांशु कुमार जो आदर्श नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है, ने दसवीं कक्षा में 97.33 प्रतिशत हासिल का अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रौशन किया है। प्रियांशु ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु जनों को दिया है जिनके मार्गदर्शन में मेहनत कर उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। डीएवी कुसमुंडा के इन बच्चों ने भी लहराया परचम – सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुंडा के कक्षा 10वीं के प्रियांस कुमार 97.33, अर्पिता राठौर 96.50, अर्चित अनमोल 96.50, निशांत कुमार सिंह 93.33, सुभी तिवारी 93.17, काव्यांश कश्यप 93, पलक 91.33, आलिया ओगरे 90.33, देव कुमार चेलक 90.33, रिदिमा वर्मा 90.17, व 12 वीं मे विज्ञान संकाय में आयुष गुप्ता 93.6, विश्वनाथ मिश्रा 93.4, वेदान्धु निषाद 93, आशीष कुमार जांगड़े 91.2, अर्पित गुप्ता 91, सत्यम त्रिवेदी 90.8, वाणिज्य संकाय में चंचल अग्रवाल 96.4, नीतीश कुमार साहू 93.4, अलपिया खान 85.6 ने अच्छे अंक हासिल कर अपने माता पिता सहित विद्यालय का मान बढ़ाए हैं।