सी एस आर महाविद्यालय पिपरतराई का वार्षिकोत्सव एवं संस्कृतिक समागम संपन्न
सी एस आर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं संस्कृतिक समागम संपन्न
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सी एस आर महाविद्यालय पीपरतराई का वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक समागम समारोह धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में देश की विभिन्न छटा को छात्र – छात्राओं ने जीवंत कर दिए कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से मंत्र मुग्ध कर दिया इस संस्कृतिक समागम में कोटा क्षेत्र के विभिन्न कालेज एवं स्कूली छात्र – छात्राओं की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया महाविद्यालय की ओर से पंथी नृत्य, सुवा नृत्य, कर्मा नृत्य, व जन-जन के प्राण श्री रामचंद्र जी पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई शासकीय कन्या शाला कोटा की छात्राओं के द्वारा विभिन्न विद्या को समेकित करते हुए मंत्र मुग्ध नृत्य की प्रस्तुति की गई , जिसमें उन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर को प्राप्त हुआ । जिनकी प्रस्तुति राम आ गये थी। तृतीय पुरस्कार वेलफेयर सोसायटी कोटा को प्राप्त हुई जिन्होंने अपने नृत्य नाटिका के द्वारा नारी सशक्तिकरण के साथ ही साथ युवाओं को भी नैतिक चरित्र निर्माण का संदेश दिया । चौथा पुरस्कार सी एस आर महाविद्यालय के पंथी नृत्य को दिया गया। कार्यक्रम के मध्य में ग्रामीण प्रतिभा खोज के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता क्रमशः रागिनी सूर्यवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनियारी , समीर ध्रुव शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय माझगांव, हिमांशु डहरिया स्वामी आत्मानंद स्कूल करगी कला रहे इन्हें 5000 /- प्रथम 3000 /- द्वितीय एवं 2000 /- तृतीया पुरस्कार से सम्मानित किया गया |इनके अलावा 10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 /- प्रति छात्र की राशि दी गयी।
इनका सम्मान कोटा क्षेत्र के समाज सेवी श्री विष्णु अग्रवाल जी ने किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मंजीत सिंह पवार, श्री मुरारीलाल गुप्ता, अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य डॉ० शिवम अरुण कुमार पटनायक, डॉ० सुनील दीक्षित, डॉ० रंजीत सिंह पवार, श्री नयनसिंह परिहार, डॉ० रामबाबू गुप्ता, श्री अखिलेश पांडे, श्री अमित मिश्रा, श्री संतोष जायसवाल, डॉ० शंकर यादव, श्री एम०एल० साहू, श्री रामलाल साहू, श्रीमती गायत्री साहू, डॉ० सपना पवार रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री टोकेस्वर टोडर, डॉ० जूही चौहान, श्री सूरज सोनकर, श्री श्यामू साहू, एवं छात्र-छात्राओं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ० डी० एन० शर्मा ने किया। मंच का सफल संचालन सहा०प्रध्यापक श्री रोहित सिंह ठाकुर ने किया।