Bilaspur News

सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आजाद पैनल के छात्रों द्वारा बुनियादी सुविधाओं व प्राचार्य पर लगाए आरोप

हरि वर्मा /विकास यादव

बिलासपुर -:29 जुलाई 2025 को “आज़ाद पैनल” द्वारा सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय,छात्रों की बुनियादी मुख्य आवश्यकताओं फीस में लगातार कुछ वर्षों से मनमानी बढ़ोतरी की जारी है जिसमें छात्र बढ़ती महंगाई को देखते हुए फीस देने छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें मूल रूप से वो छात्र है जो बाहर से पढ़ने आते है और उसी तरह छात्रों द्वारा बताई गई कई असुविधाएं जैसे :-(1) स्थाई एवं अनुभवी शिक्षकों की कमी (2) कंप्यूटर विभागों व कई लैबो में पुराने सामानों में बदलाव (3) महाविद्यालय में कई वर्षों से बंद पड़े जिम खुलवाने बाबत (4) कैंपस में वाई फाई कि कमी (5) महाविद्यालय के कैंटीन में अनावश्यक महंगे दामों पर सामानों का मिलना और महाविद्यालय के कैंटीन को महाविद्यालय के बंद होने के बाद भी खोलकर रखना ।
इसी तरह कई असुविधाओं को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छात्र नेता हरीश कलशा द्वारा कॉलेज के प्राचार्य संजय सिंह के ऊपर लापता होने का आरोप लगाया क्योंकि जब भी कोई मांग को लेके उनके पास जाते है वे जवाब देने और अपनी कमियों को छुपाने व छात्रों का सामने करने से डरते है और छात्रों के कई सवालों को गुमराह करते हुए प्राचार्य ऑफिस मैं उपस्थित नहीं होते इसलिए पूरे छात्र-छात्राओं द्वारा उनके ऊपर आरोप है कि वह लापता रहते हैं। जिसमें नमन रात्रे, अश्विन विश्वकर्मा, केशव, चंदू, गुरजीत, जसवंत ,किशन वर्मा, गुलशन ,लोकेश ,यमन, हिमांशु राठौर , संजू , शिवेश, आर्यन, हर्ष, संदीप , आर्यन, जिया , सृष्टि , पलक , टेसी मानिकपुरी व बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित हुए।