सीबीएसई बोर्ड 10वीं में अर्पिता राठौर ने 96.50 अंक हासिल कर बढ़ाया अपने स्कूल का मान, डीएवी कुसमुंडा के इन बच्चों ने भी लहराया परचम…

कोरबा – एसईसीएल कुसमुंडा में कार्यरत हेमंत राठौर की पुत्री कु. अर्पिता राठौर ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा (सीबीएसई) में 96.50 प्रतिशत अंक हासिल का डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुंडा का मान बढ़ाया है । सामाजिक अध्ययन में 100 अंक , अंग्रेजी में 96 अंक, हिंदी में 96 अंक, गणित में 90 अंक, विज्ञान में 99 अंक, कम्प्यूटर में 98 अंक हासिल की है , अर्पिता शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है, अर्पिता का लक्ष्य है कि वह डॉक्टर बन लोगों की सेवा करेगी, अर्पिता के अच्छे अंक से पास होने पर विद्यालय सहित घर परिवार में हर्ष व्याप्त है, अर्पिता बिना ट्यूशन के खुद की मेहनत से आज इस मुकाम तक पहुची है, अर्पिता पढ़ाई के साथ साथ पेंटिंग में भी विशेष रुचि रखती है । अर्पिता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित गुरुजनों को दी है अर्पिता संवाददाता महेन्द्र राठौर की भांजी है। डीएवी कुसमुंडा के इन बच्चों ने भी लहराया परचम – सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुंडा के कक्षा 10वीं के प्रियांस कुमार 97.33, अर्पिता राठौर 96.50, अर्चित अनमोल 96.50, निशांत कुमार सिंह 93.33, सुभी तिवारी 93.17, काव्यांश कश्यप 93, पलक 91.33, आलिया ओगरे 90.33, देव कुमार चेलक 90.33, रिदिमा वर्मा 90.17, व 12 वीं मे विज्ञान संकाय में आयुष गुप्ता 93.6, विश्वनाथ मिश्रा 93.4, वेदान्धु निषाद 93, आशीष कुमार जांगड़े 91.2, अर्पित गुप्ता 91, सत्यम त्रिवेदी 90.8, वाणिज्य संकाय में चंचल अग्रवाल 96.4, नीतीश कुमार साहू 93.4, अलपिया खान 85.6 ने अच्छे अंक हासिल कर अपने माता पिता सहित विद्यालय का मान बढ़ाए हैं।