सीएम के समक्ष अपनी बातों को रखने पैदल ही निकली सहकारी समिति की महिलाये

मिलन राय
Inn24 न्यूज़ कोंडागाँव
के समक्ष अपनी बातों को रखने पैदल ही निकली सहकारी समिति की महिलाये
–रास्ते मे ही रोल लिया प्रशासन ने महिलाओं संग शिवसैनिकों को
–मां दंतेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्यादित बफना की महिलाओं ने तत्कालीन कलेक्टर व अन्य महिला पर लगाया है धोखाधड़ी का आरोप
कोण्डागाँव– जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के नाम पर करोड़ों अरबो रुपए की धनराशि स्व सहायता समूह के नाम से प्राप्त हुई ,पर उनमें से कितनी महिलाएं व स्व सहायता समूह सबल हुई अब यह जांच का विषय बनता जा रहा है ।कहीं कूट-कूट पालन तो कहीं अन्य कार्य के नाम से स्वसहायता समूह के नाम राशि आहरित कर आदिवासी महिलाओ और स्व सहायता समूह के आड़ में अन्य लोगों के द्वारा उक्त राशियों के बंदरबांट की शिकायते अब सामने आने लगी हैं। ऐसे ही मां दंतेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्यादित बफना की महिलाओ ने उनके नाम से स्व सहायता समूह बनाकर व उन्हें अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव बनाकर उनके नाम लाखों रुपए आधारित कर जिले में पदस्थ पूर्व कलेक्टर व सरस उपाध्याय नामक महिला पर उन्हें कर्जदार बनाने का आरोप लगाया है।
– मामले पर निष्पक्ष जांच न होने का आरोप लगाते महिलाएं पैदल ही निकल चली सीएम से भेंट करने राजधानी–
आज कोंडागांव के शीतला मंदिर परिसर से महिलाएं शिव सैनिकों के साथ पैदल ही राजधानी के लिए निकल पड़ी समूह की महिला गंगा नेताम ने कहा कि स्थानीय स्तर पर उनके दिए आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिसके चलते वे मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग करेंगे।
वहीं सहकारी समिति की महिलाओं के समर्थन में पहुंचे
आशुतोष पांडे प्रदेश महासचिव युवा सेना छत्तीसगढ
ने कहा कि महिला समूह से लूट की है पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने एक तरफ मोदी जी महिला सशक्तिकरण की बात करते है दूसरी तरफ उनके ही सिपाही लूट को अन्जाम दे रहे है,
भूपेश सरकार से उम्मीद थी की इस अत्याचार पे कारवाही करे परंतु अफसोस आज तक कारवाही की खाना पूर्ति करते उल्टे आदिवासी महिलाओं को ही आरोपी बना दिया गया है मामले की निष्पक्ष जांच हो दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।