Chhattisgarh

सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन प्रगति लाने दिए निर्देश

जगदलपुर, inn24 (रविंद्र दास)जिले में ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत आवास निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर 30 मई 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। इस दिशा में सम्बंधित हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित कर वर्किंग सीजन में निर्माण कार्य को निरंतर जारी रखने सहित नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने हेतु समझाइश दी जाए। वहीं मनरेगा के तहत संचालित रोजगारमूलक कार्यों में अधिकाधिक जरूरतमन्द जॉब कार्डधारक परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही वनाधिकार पट्टेधारियों को 100 दिवस का रोजगार सुलभ करवाने सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उक्त निर्देश सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास योजनाओं तथा कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने जिले के ग्रामीण इलाकों के विकास हेतु पूर्व से संचालित निर्माण कार्यों को द्रुत गति से संचालित करने और नियमित मॉनिटरिंग करने सहित निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने कहा। उन्होंने मनरेगा के तहत रोजगार की उपलब्धता के मद्देनजर रोजगारपरक कार्यों की मांग एवं आवश्यकता के अनुरूप नये कार्य शुरू किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारियों सहित विकासखण्डों के कार्यक्रम अधिकारी और तकनीकी सहायक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *