AAj Tak Ki khabar

सिरकी मोड जाम एवं पुनर्वास ग्राम चैनपुर बतारी पंचायत के विभिन्न समस्याओ को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत अजय जायसवाल ने ग्रामीणों के साथ दीपका एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक से की मुलाकात

सिरकी मोड जाम एवं पुनर्वास ग्राम चैनपुर बतारी पंचायत के विभिन्न समस्याओ को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत अजय जायसवाल ने ग्रामीणों के साथ दीपका एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक से की मुलाकात..

जिला पंचायत के पुर्व उपाध्यक्ष ने महाप्रबंधक को ज्ञापन देते हुए कहा की दीपका सिरकी मोड कि स्थिति बहुत खराब है आये दिन वहां से लेकर तीवरता तक घंटों ट्रकों का जाम लगा रहता है दीपका से बिलासपुर रायपुर जाने का एक मात्र रास्ता होने के कारण आम जनता को घंटो जाम फसे रहना पड जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल सिरकी मोड से तिवरता तक सड़क को फोर लेन बनाना अत्यंत आवश्यक है इसके अलावा दीपका के पुनर्वास चैनपुर बतारी में काफी समस्या बताई गई जिसमें सडको का डामरीकरण, सामुदायिक भवन का मरम्मत, तालाब गहरीकरण, पचरी निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि के संबंध में चर्चा की गई जिसके समाधान के लिए मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही का विश्वास दिलाया और कहा कि मै स्वंय जाकर देखुगां ।इस अवसर पर जी एम माइनिंग खनन मनोज प्रसाद एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *