सिटी बस का परिचालन नही होने से बढ़ी परेशानी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सतपाल सिंह

सिटी बस का परिचालन नही होने से बढ़ी परेशानी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ के कोरबा सहित आसपास के क्षेत्रों में संचालित होने वाली सिटी बस सेवा ठप होने से आम जनता और विशेषकर छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने इस संबंध में जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर बस सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में उपनगरीय क्षेत्र कुसुममुंडा, बांकीमोंगरा, गेवरा, दीपका, एनटीपीसी, दरी, कटघोरा, छुरी, तेलवाडीह, बालको, रजगामार, बाल्को तक सिटी बसों का संचालन सुचारू रूप से होता था, जिससे आमजनों के साथ-साथ महाविद्यालय और स्कूल जाने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को भी काफी लाभ मिलता था।
हालांकि, वर्तमान में जिस फर्म द्वारा इन बसों का संचालन किया जा रहा था, उसने मनमाने तरीके से 30-40 बसों के बजाय केवल 5-6 बसों का ही संचालन शुरू कर दिया। इसके बाद, अब सभी बसों की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि वे मरम्मत के लायक भी नहीं बची हैं। इसी कारणवश, बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
दीपक कुमार वर्मा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि बसों का संचालन बंद होने से छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेज जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही, शहर में प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत आमजनों और सामान्य जनता को भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने जिलाधीश महोदय से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द सिटी बस सेवा को दोबारा शुरू करवाएं, ताकि छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों को राहत मिल सके। NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।