
साहू समाज प्रेमनगर आनंद नगर द्वारा भव्य शोभा यात्रा के साथ मनाई गई माता कर्मा जयंती..

साहू समाज प्रेमनगर आनंद नगर द्वारा भव्य शोभा यात्रा के साथ मनाई गई माता कर्मा जयंती..
कोरबा – जिले के प्रेम नगर आनंद नगर इकाई में बीते दिनांक 25/03/25 को धुमधाम के साथ माता कर्मा जयंती मनायी गयी।
इस अवसर पर शोभायात्रा, पूजा आरती,खिचड़ी भोग के साथ बुज़ुर्ग महिलाओ को श्रीफल से सन्मानित किया गया। बांकीमोंगरा क्षेत्र केंद्र अध्यक्ष श्री हीरालाल साहू जी,इकाई अध्यक्ष – श्री नरेंद्र साहू जी,सचिव श्री हरिशंकर साहू जी, कोषाध्यक्ष – श्री भोला साहू जी नवनिर्वाचित पार्षद – श्री प्रेमकुमार साहू, लक्ष्मी साहू, बालकृष्ण साहू, रमेश साहू, मनोज साहू, छतराम साहू वकील, नरेंद्र साहू, नारायण साहू, दशरथ साहू जी एवम महिला इकाई अध्यक्ष श्री मति परमेश्वरी साहू, सचिव रमा साहू, कोषाध्यक्ष ओमकेश्वरी साहू, सुलेखा साहू संतोषी साहू, सुलेखा साहू हरकुवर साहू रामकुमारी साहू श्याम बाई साहू और स्वजातीय बंधु लोग उपस्थित थे।