Chhattisgarh

सावन माह में किया जाने वाला रियासत कालीन प्राचीन भैरव मंदिर वार्षिक जात्रा महोत्सव पूरे उत्कल रीति रिवाज और विधि विधान के साथ संपन्न हुआ 

पूजा विधान हवन समाज के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य पंडित बामदेव मिश्र , बिरेन्द्र महापात्र, सुदर्शन दास के द्वारा संपन्न कराया गया

 

रविन्द्र दास

 

जगदलपुर ।
बाबा भैरम देव वार्षिक जात्रा महोत्सव आज पूरी विधि विधान के साथ संपन्न हुआ । मंदिर आरती पूजन के पश्चात हवन कार्यक्रम किया गया ।
पूजन हवन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव, महापौर संजय पांडे, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एम आई सदस्य निर्मल पानीग्राही, त्रिवेणी रंघारी, पार्षद एवं समाज के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं ।
नवगठित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों महिला विंग, युवा विंग के पदभार पश्चात किए गए इस वृहद आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न किए जाने पर समाज के लोगों ने सराहना किया ।
समाज के अध्यक्ष राजेश दास व सचिव सुमित महापात्र ने बताया
पदभार के पश्चात सफलता पूर्वक हुए इस आयोजन में समाज के सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया । समाज के सभी सदस्यों एवं सभी वर्गों जनप्रतिनिधियों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष समर्थन एवं सहयोग के लिए आभार ।पुजारी रमेश नंद ने बताया वे लगभग 30 वर्षो से बाबा की सेवा पूजा अर्चना कर रहे है। बाबा से जो भी सच्चे मन से मुराद ,मन्नत करता है । उसकी मुरादें जरूर पूरी होती है ।
हवन पूजन के पश्चात बली प्रसाद का वितरण किया गया । .
समाज के कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र ने बताया कि लगभग 300 से ज्यादा प्रसाद वितरित किए गए ।

 

इससे पूर्व कल संध्या में उत्कल महिला विंग के द्वारा सुंदर कांड पाठ एवं अन्न भोग का आयोजन किया गया था,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।जात्रा महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश दास ,उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद तिवारी , मनोज दास
पट्टजोशी,सचिव सुमित महापात्र संगठन सचिव रमेश नंद सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव कार्यालय सचिव अच्युत सामंत , ,महिला विंग अध्यक्ष सुभ्रा दास सचिव निरुपमा दास युवा विंग अध्यक्ष पवन मिश्रा सचिव आशीष दास एवं समाज सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।