Chhattisgarhछत्तीसगढ

सावन के आख़िरी सोमवार के दिन जोबा आश्रम में हुआ 2100 ज्योतिर्लिंगों का रूद्राभिषेक….

सक्ती ""छत्तीसगढ़ के हिंदू संगठन धर्म सेना एवं मातृशक्ति के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

4 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार को जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित जोबा आश्रम में भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काली माता मंदिर परिसर में 2100 पार्थिव शिवलिंगों का सामूहिक रुद्र महाभिषेक वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम में सक्ती अंचल के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में माताएं स्वयं के हाथों से पार्थिव शिवलिंग तैयार कर जोबा आश्रम पहुंची हुई थीं। रूद्र महाभिषेक के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप जूदेव , श्रीमती टीना सिंह, प्रसिद्ध कथावाचिका माता प्रज्ञा भारती दीदी, प्रांतीय संयोजक आचार्य राकेश, राजा धर्मेन्द्र सिंह, गुरूजी ओम बाबा शामिल हुए। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 2100 पार्थिव शिवलिंगों का रूद्राभिषेक किया गया।

इस अवसर पर मंच से गुरूजी ओम बाबा ने स्वागत उद्बोधन दिया तो वहीं कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख ने 31 परिवारों का सम्मानीय अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित भक्तजनों के सामने घर-वापसी भी कराया। कार्यक्रम के अंत में आश्रम में भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने कृष्णा महराज सहित आश्रम के लोगों का योगदान रहा।