Chhattisgarh
सामाजिक समरसता और सद्भावना को मजबूत करने समाज का अभिनव पहल प्रसंशनीय – कुमार जयदेव

जगदलपुर । बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज द्वारा समाज भवन में सामाजिक समसरता और सद्भावना को मजबूत करने एक अभिनव पहल किया गया ।
समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के संरक्षक कुमार जयदेव ने कार्यक्रम के प्रशंसा करते हुए बताया कि आज के जीवन में लोग आपाधापी और भागदौड़ में इतने व्यस्त हो रहें है। जिससे संबंधो मे दुरियां होती जा रही हैं, बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज के द्वारा यह जो आयोजन किए गया बेहद ही सराहनीय है ,मैं समाज को बधाई देता हूं और साथ ही सभी समाजों से यह आग्रह करना चाहूंगा ,कि इस प्रकार के आयोजन सभी समाज अपने स्तर पर करें । जिससे सामाजिक ताना-बाना संबंधों में प्रगाढ़ता आए ।
नगर पालिक निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने सामाजिक समरसता और सद्भावना के लिए इसे बेहद ही सराहनीय पहल कहा, ।
वहीं उत्कल समाज के वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास मिश्र ने आयोजन के लिए समाज के संरक्षक कुमार जयदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार 40 वर्षों से बस्तर के स्थानीय समाज एवं मूल निवासियों को एकजुट करने वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं ।उनके सानिध्य में आज का यह कार्यक्रम बेहद सफल औ प्रसंशनीय है सभी समाजों को ऐसे आयोजन करने पर बल दिया ।
इस दौरान पूर्व बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल ने सफल कार्यक्रम के कॉन्सेप्ट के लिए कुमार जयदेव और बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज को बधाई दी,
निगम के पार्षद सुरेश गुप्ता ने सामाजिक समरसता के इस कार्यक्रम को आज के दौर में बेहद आवश्यक बताते हुए समाज के इस पहल की प्रशंसा की ।





