
एसईसीएल, कुसमुण्डा क्षेत्र द्वारा अर्जित ग्रामों के महिलाओं को सशक्त, आत्म निर्भर बनाने हेतु सामाजिक कार्यों में अग्रणी श्रध्दा महिला मण्डल, एसईसीएल, बिलासपुर के दिशा-निर्देश पर संचालित ऊर्जा महिला समिति, कुसमुण्डा क्षेत्र द्वारा ग्राम खोडरी में साकार सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का स्थापना किया गया जिसका उद्घाटन माननीया श्रीमती पूनम मिश्रा, अध्यक्षा श्रध्दा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर द्वारा विगत वर्ष किया गया था। पूरे वर्ष भर साकार सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, ग्राम खोडरी में शिक्षा प्राप्त महिलाओं को समय-समय पर श्रीमती सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, ऊर्जा महिला समिति, कुसमुण्डा क्षेत्र द्वारा सिलाई से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जाता रहा है जिसमें ग्राम खोडरी की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 28/07/2023 को साकार महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षित ग्राम खोडरी की 14 महिलाओं को माननीया श्रीमती पूनम मिश्रा, अध्यक्षा, श्रध्दा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तथा प्रमाण पत्र प्राप्त महिलाओं द्वारा तैयार किये गये वस्त्रों का अवलोकन करते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान माननीया श्रीमती पूनम मिश्रा, अध्यक्षा, श्रध्दा महिला मण्डल, एसईसीएल बिलासपुर एवं एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से पधारे माननीया श्रीमती रीतांजली पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन एवं श्रीमती संगीता कापरी, सभी उपाध्यक्षाये, श्रध्दा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर, श्रीमती सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, ऊर्जा महिला समिजि, कुसमुण्डा क्षेत्र सहित समिति की सदस्य महिलाएँ, गण्यमान्य नागरिक एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।