साइबर अपराध हेतु किराए पर बैंक खाता देने (म्यूल एकाउंट) पर थाना कोण्डागांव की कार्यवाही

* साइबर अपराध हेतु किराए पर बैंक खाता देने (म्यूल एकाउंट) पर थाना कोण्डागांव की कार्यवाही
* 03 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
* आरोपी तनुज सरकार, गोपी सोनी, इन्द्रजीत बढई को भेजा गया जेल।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि साइबर पोर्टल के समन्वय एप के माध्यम से साइबर सेल कोण्डागांव को म्यूल एकाउंट का शिकायत प्राप्त हुआ की सरस्वती ज्वेलर्स एंड सन के संचालक गोपी सोनी के द्वारा अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते को साइबर ठगो को किराए पर दिया जा रहा है और उस खाते में लगभग 99 लाख की ठगी की रकम आया है और उस खाते का इस्तेमाल ठगी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है कि रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 94/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार से निर्देश प्राप्त हुआ कि प्रकरण में विधिवत कार्रवाई करें जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री रुपेश कुमार तथा साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में मामले की विवेचना प्रारंभ की गई तथा गोपी सोनी से पूछताछ करने पर बताया कि पखांजूर निवासी तनुज सरकार से मुलाकात होने के पश्चात तनुज सरकार ने बताया था कि साइबर ठगो द्वारा ठगी के लिए बैंक खाते का इस्तेमाल किया जाता है यदि तुम अपना खाता किराए पर देते हो, तो तुम्हें इसके बदले जितना भी रकम तुम्हारे खाते पर आएगा उसका 3% तुम्हे प्राप्त होगा, जिसके लालच में आकर यह जानते हुए भी कि साइबर ठगी से प्राप्त धन है, अपना खाता साइबर ठगो को इस्तेमाल करने के लिए दिया था, म्यूल एकाउंट साइबर अपराधियों को प्रदान करने पर आरोपी 1. तनुज सरकार पिता रविन्द्र सरकार उम्र 34 वर्ष निवासी पंखाजूर जिला कांकेर छ०ग०, 2. गोपी सोनी पिता पुखराज सोनी उम्र 25 वर्ष जाति सोनार निवासी महात्मा गांधी उमरकोट रोड कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग०, 3. इन्द्रजीत बढई पिता रविन्द्रनाथ बढई उम्र 37 वर्ष निवासी सरगीपाल पारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० स्थाई पता सरकारी अस्पताल के पीछे भानुप्रतापपुर जिला कांकेर छ०ग० को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरी सौरभ उपाध्याय, स उ नि दिनेश पटेल, एवं साइबर सेल जिला कोण्डागांव का विशेष योगदान रहा।