सस्पेंस खत्म अंततः जतिन हुए जगदलपुर विधानसभा में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी..

जगदलपुर.. inn24 (रविंद्र दास)आखिरकार अंततः जगदलपुर के हाई प्रोफाइल सीट का सस्पेंस खत्म कांग्रेस ने जारी की लिस्ट , जिसमें पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है.बता दें पिछले 4 दिनों के भारी कश्मकसम के बीच अंततः जतिन जायसवाल ने अन्य तीन प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए अपने अंदरूनी मुकाबले में बाजी मारी है. उम्मीदवारी पेंच फंसने का पूरा मामला वर्तमान विधायक रेखचंद ,पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा, कांग्रेस महासचिव मलकीत सिंह गैदू ,जतिन जायसवाल के बीच थी,राजनीतिक पंडितों का कहना है कि टी एस सिंह देव के खासमखास माने जाने वाले जतिन जायसवाल के पक्ष में बाबा का हठयोग काम आया होगा ???  विधायक रेखचंद के टिकट काटने की वजह तो कांग्रेस आलाकमान ही दे सकती है ! परंतु आम जनता की राय में विधायक का कार्यकाल कामकाज ठीक-ठाक ही रहा और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि उनकी टिकट कटनी चाहिए थी , बहरहाल हालांकि अब अधिकृत प्रत्याशी घोषणा के पश्चात असली मुकाबला पूर्व महापौर किरण देव से है,,,दोनों ने ही नगर निगम में मेयर का पद संभाला था !.दोनों की स्वच्छ साफ छवि है परंतु अब देखना होगा भीतरघात अंदरूनी कलह गुटीय राजनीति से परे दोनों किस प्रकार निपटते हैं,इससे पूर्व दिनभर नाटकीय क्रम जारी रहा , पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा को बधाई एवं भेंट का सिलसिला दिनभर चलता रहा,कांग्रेस के वरिष्ठ जनों नेताओं का राजीव शर्मा के निवास बंगले पर पहुंचाना इस बात को इंगित करता रहा और सभी ने यह मान लिया था ,कि राजीव शर्मा ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे परंतु कांग्रेस की अधिकृत लिस्ट जारी होने पर सभी ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा…इस बीच विधायक रेखचंद जैन ने क्या कहा देखिए..

 

राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है यही तो राज और नीति है..
फिलहाल राजनीतिक सरगर्मियां तेज है, इस बीच कल गृहमंत्री अमित शाह का दौरा है इसके पश्चात पूरा क्षेत्र चुनावी रंग में डुबता नजर आएगा..
अब जगदलपुर विधानसभा में एक दिलचस्प कांटे का मुकाबला होने की पूरी संभावना है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *