
अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में अब गिरावट आने लगी है। सोना 150 रुपये सस्ता होकर 61 हजार रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया। इसके साथ ही चांदी भी 1100 रुपये लुढ़ककर 70500 रुपये प्रति किलो हो गई। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि खरीदारी का यह अच्छा समय कहा जा सकता है,अभी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में इस वर्ष जबरदस्त कारोबार की उम्मीद है। सराफा संस्थानों में पारंपरिक व नए गहनों के कलेक्शन के साथ ही लाइटवेट गहनों की रेंज है। उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद किया जाएगा। इसके साथ ही गहनों की बनवाइ में भी आकर्षक छूट दी जा रही है।
लुभाने लगे चांदी के गिफ्ट
सराफा संस्थानों में चांदी के आकर्षक गिफ्ट आए हुए है, उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद किया जाएगा। चांदी की मूर्तियां, चांदी के नोट, उत्सव के अनुसार चांदी के सिक्के आए हुए है। आने वाले कुछ दिनों में ही चांदी की राखियां भी आने वाली है।
गोल्ड लोन की बढ़ी मांग
उपभोक्ताओं द्वारा इन दिनों गोल्ड लोन की मांग भी काफी बढ़ गई है। बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली संस्थानों द्वारा आकर्षक आफर भी दिया जा रहा है। इस वर्ष सात महीनों में प्रदेश में 225 करोड़ से ज्यादा के गोल्ड लोन बांटे जा चुके है।