Chhattisgarh

सर्व हिंदू समाज कार्यकारिणी का गठन,योगेश बने उपाध्यक्ष

Oplus_131072
जगदलपुर । सर्व हिंदू समाज के सदस्यों और नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्थानीय दुर्गा मंदिर मे बैठक आहुत की गई, जिस‌में सर्व हिंदू समाज के नव मनोनीत कार्यकारिणी की घोषणा निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र कांत संगाणी के द्वारा किया गया।
अध्यक्ष और सचिव के पद का मनोनयन पूर्व की बैठक में निर्वाचन किया जा चुका था । आज की बैठक में सर्व हिंदू समाज के सभी कार्यकारी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
सर्व हिंदू समाज कार्य समिति
संरक्षक मंडल सदस्य
महेंद्र कांत संगाणी,
अशोक अरोरा , वी बालकृष्ण , दशरथ कश्यप,
शारदा प्रसाद सिंह, जगत सिंह ठाकुर मनोनित किए गए ।
अध्यक्ष धरम चंद शर्मा ,सचिव रंजीत पाण्डेय
उपाध्यक्ष  जे०पी० सिंह ,सुदर्शन पाणिग्रही ,योगेश सिंह ठाकर
सह सचिव  निर्मल यादव ,सुनील दास, मुकेश शर्मा
कोषाध्यक्ष  शिवनारायण चांडक
सह कोषाध्यक्ष तेजपाल जसवाल ,सुंदरलाल भोजवानी

Related Articles