सर्व ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाने की तैयारी में..
रविन्द्र दास
जगदलपुर inn24..सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज सरयूपारीण ब्राह्मण समाज भवन में आगामी 22 अप्रैल शनिवार को भगवान परशुराम जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को दायित्व दिया गया। सर्व ब्राह्मण समाज की संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण में ब्राम्हण को अपनी ताकत पहचानने पर बल दिया और कहा एक ब्राह्मण सौ पर भारी है, ब्राम्हण जहां-जहां गया है वहां वहां विकास के नए आयाम गढ़े है
, शनिवार को अक्षय तृतीया एवम परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सर्युपारि ब्राह्मण समाज भवन में सुबह 9 बजे पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जायेगा उसके उपरांत दोपहर 3:30 समाज के युवा वर्ग के द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी एवं शाम 5 बजे से सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा दंतेश्वरी मंदिर परिसर से एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है जो शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों से हो कर दंतेश्वरी मंदीर मे समाप्त होगा,जहां समाजके बच्चे,युवा, पुरुष एवं मातृशक्ति सभी वर्ग द्वारा महा आरती का आयोजन किया जाए।