सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिला अध्यक्ष विक्रम लहरे ने माहरा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर समाज के पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर दी बधाई..

जगदलपुर inn24( रविंद्र दास)सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज दिनांक 11.08.2023 को महरा और माहरा समाज को केंद्र एवं राज्य में अनुसूचित जाति मे शामिल किए जाने पर बस्तर संभाग के माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष विनय सोना,महा सचिव बबलू नाग,उपाध्यक्ष भरत चालकी,प्रेम चालकी को मिलकर बधाई देने पहुचें.
सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे उपाध्यक्ष सतीश वानखड़े,महामंत्री सुभाष मेश्राम,सचिव ओम प्रकाश श्रीवास्तव,सह सचिव प्रदीप भारती,सूरज सागर,रोहित,शुभम,मनीष बघेल,अप्पू