ChhattisgarhKorbaSECL

सर्वे ऑफ हो चुके एमडी कॉलोनी को तत्काल खाली करने के आदेश,पार्षद गीता गभेल ने जीएम से मांगी मोहलत

सतपाल सिंह

सर्वे ऑफ हो चुके एमडी कॉलोनी को तत्काल खाली करने के आदेश,पार्षद गीता गभेल ने जीएम से मांगी मोहलत…

कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर एमडी कॉलोनी में सभी 120 क्वार्टरों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के माध्यम से कुसमुंडा प्रबंधन का कहना है कि “विकास नगर में बने ये सभी आवास सर्वे ऑफ हो चुके हैं,जो निवास करने की दृष्टि के सुरक्षित नहीं है। कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। उक्त आवास को तत्काल रिक्त करने की आवश्यकता है। इसके अलावा आवास उपलब्ध होने पर दूसरे आवास आबंटित किए जाएंगे, आवास नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार आवास भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा।” इस आदेश के बाद कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया,चूंकि एमडी कॉलोनी विकास नगर निगम वार्ड अंतर्गत आता है तो कॉलोनीवासी अपने वार्ड पार्षद गीता गभेल के पास पहुंचे और प्रबंधन द्वारा तत्काल क्वाटर खाली करने में होनी वाली अपनी परेशानियों से अवगत कराया,जिसके बाद पार्षद गीता गभेल आज शुक्रवार को जीएम से मिलने महाप्रबंधक कार्यकाल पहुंची,जहां उन्होंने एरिया जीएम सचिन ताना जी पाटिल से मुलाकात कर कॉलोनीवासियों को होने वाली परेशानियों के लिए दो माह का समय मांगा,जिस पर जीएम ने उन्हें एक माह का समय दिया। जिससे अब कॉलोनीवासियों को कुछ दिन की राहत मिल सकेगी, हालांकि सर्वे ऑफ हो चुकी आवासों को जल्द से जल्द खाली कराया ही जाना चाहिए क्योंकि जिस तरह से बीते कुछ वर्षों में एम डी कॉलोनी में छत,सीढ़ी अथवा प्लास्टर गिरने की घटनाएं हुई है, इससे सतर्कता बरतनी बेहद आवश्यक है।