सर्वमंगला डंपिंग में मिले बुजुर्ग व्यक्ति के शव की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने पूरे विधि विधान से किया अंतिम संस्कार
सर्वमंगला डंपिंग में मिले बुजुर्ग व्यक्ति के शव की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने पूरे विधि विधान से किया अंतिम संस्कार
कोरबा – जिले के सर्वमंगला चौकी अंतर्गत बरमपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे डंपिंग में बीते 8 नवंबर को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था। सर्वमंगला पुलिस द्वारा मृतक के पहचान हेतु आसपास के इलाकों सहित अलग अलग जिलों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष माध्यमों से प्रयास किए जा रहा था परंतु आज दिनांक तक मृतक के बारे में की जानकारी नहीं मिली ऐसे में मृतक की बॉडी डिकंपोज हो रही थी। सर्वमंगला पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव का अंतिम संस्कार किया। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी ने मृतक के पोस्टमार्टम उपरांत सर्वमंगला चौकी से मृत बुजुर्ग व्यक्ति का पूरे विधि विधान से शव यात्रा निकाल कर कफ़न दफन किया गया। इसके अलावा मृतक के पोस्टर्माटम हेतु वाहन व्यवस्था के साथ साथ कफन दफन सामग्री,फूल माला की व्यवस्था की गई। सर्वमंगला पुलिस द्वारा लावारिस शव के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेहद ही सराहनीय कार्य किया गया है।
आपको बता दें मृतक गुलाबी रंग का शर्ट और हाफ पेंट पहना हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतक भिक्षु था जो घूम घूम कर भिक्षा मांगकर अपना पेट भरता था।