Chhattisgarh

सर्वमंगला – कनवेरी मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन फिर से हुआ शुरू, वन वे नियम के तहत शहर को भारीवाहनो की समस्या से मिल सकती है निजात…

कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग से एक बार फिर से भारी वाहनों का परिवहन शुरू कर दिया गया हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद सर्वमंगला चौक से भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था, अब चूंकि चुनाव संपन्न हो गए हैं जिसके बाद से कोरबा पुलिस द्वारा एक बार भी भारी वाहनों के आवागमन के लिए इस मार्ग को खोल दिया गया है।

सर्वमंगला – कनवेरी मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन फिर से हुआ शुरू, वन वे नियम के तहत शहर को भारीवाहनो की समस्या से मिल सकती है निजात…

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मार्ग से कोयला लदे भारी वाहन सर्वमंगला चौक से होते हुए कनवेरी की ओर जाएंगे,अभी वन वे के तहत भारी वाहनों का आवागमन खोला गया है,इस मार्ग से भारी वाहन केवल एक दिशा कनवेरी अथवा कुसमुंडा खदान ४ नंबर बैरियर की ओर जा सकेंगे,खदान से सर्वमंगला चौक की ओर आना प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *