Chhattisgarh

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर आज फिर एक गाय हुई हादसे का शिकार,अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत

ओमकार यादव

Inn 24 news

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर आज फिर एक गाय हुई हादसे का शिकार,अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत

 

कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर बीती रात फिर हुए सड़क हादसे में एक गाय की मौत हो गई। गीली सतह और कीचड़ से बचने मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं,ऐसे में दुर्घटनाएं भी होती है। रात के समय इस मार्ग पर अंधेरा होने की वजह से लगातार हादसे हो रहे है। बीते एक माह के भीतर दो भैंस और चार गाय बैल की इस मार्ग पर मौत हो चुकी है। बावजूद इसके इन हादसों पर लगाम लगाने कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है।