ChhattisgarhKorbaNATIONALSECLकोरबा न्यूज

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर भारी वाहनों ने तीन मवेशियों को रौंदा,दो हफ्तों में ५ मवेशियों की मौत

ओमकार यादव

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर भारी वाहनों ने तीन मवेशियों को रौंदा,दो हफ्तों में ५ मवेशियों की मौत

Inn 24 news

कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर एक बार फिर भारी वाहनों के रफ्तार का कहर बरसने लगा है। बीते दिन जहां दो अलग अलग घटनाओं में भारी वाहनों की ठोकर से दो भैंसों और एक बैल की मौत हो गई थी वहीं आज तड़के सुबह जोड़ा पुल के पास तीन गाय भी मृत अवस्था में पाई गई है। बताया जा रहा है कि देर रात यह हादसा हुआ है जिसमें अज्ञात टेलर ने सड़क में बैठी तीन गायों को कुचल दिया। फिलहाल गौ सेवको को इस घटना की जानकारी दी जा रही है हर बार की तरह निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले गौसेवक मौके पर पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ग्रामीणों द्वारा लगातार इस मार्ग पर ब्रेकर एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की जा रही है। जिस पर ध्यान नहीं देने की वजह से आए दिन इस तरह के घटनाएं घट रही है। कोयला खदान में कोयले के साथ साथ डीजल की चल रही बड़ी चोरी, केंद्रीय अध्यक्ष ने किए कई बड़े खुलासे..

लिंक पर जाकर देखें EXCLUSIVE रिपोर्ट

https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=5OwtC_gdbFq8djxP