ChhattisgarhKorbaसमाचार

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर फिर हुआ हादसा, अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आए दो भैंस,एक की मौत

ओमकार यादव

KB Automobile kusmunda

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर फिर हुआ हादसा, अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आए दो भैंस,एक की मौत

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग अंतर्गत खेर भावना नहर पुल के आगे बीते मंगलवार की देर रात अज्ञात भारी वाहन ने दो भैंसों को अपनो चपेट में ले लिया,जिससे एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं दूसरी भैंस गंभीर रूप से घायल है,जो सड़क पर हो पड़ी हुई है। सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट नही होने की वजह से रात में इस तरह की दुर्घटनाएं घट रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक भैंसों के मालिक का पता नही चल पाया है, ग्राम वासियों ने गौ सेवकों को घटना की सूचना दी है।ओमकार यादव की खबर..https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=DxEtfTfXjucPqj1P