Chhattisgarh
सर्किट हाउस में हुए घटना के मामले में मंत्री केदार कश्यप का बयान

जगदलपुर । कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट के एक चतुर्थ वर्ग दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हितेश पांडे ने मंत्री पर अश्लील गाली गलौज मारपीट का आरोप लगाया है,जिस पर आज पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस वार्ता भी किया । मामले पर मंत्री केदार कश्यप ने अपना बयान मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने ऐसे किसी भी घटना से साफ इनकार किया है, और कांग्रेस को मुद्दा विहीन कहते हुए मामले में बेवजह तूल देने का आरोप लगाया है ।
,लोगों का कहना है कि मंत्री का इस प्रकार किसी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी से मारपीट गाली गलौज निंदनीय है, मंत्री पद की गरिमा और आचरण के खिलाफ है । मंत्री पर आरोप लगाने वाला चतुर्थ वर्ग लकवा ग्रस्त कर्मचारी है ,और उसके साथ सहकर्मी भी उसके साथ हुए घटना के साक्षी है ।
भाजपा के ऊपर दबाव कांग्रेस नेत्री साइमा अशरफ ने प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी के दौरै पर बिहार की एक सभा में की अभद्र भाषा और मां की गाली दिए जाने पर पूरे देश में भाजपा द्वारा आंदोलन किए गए,अब चूंकि मामला भाजपा के मंत्री के ऊपर है ।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि चाल चेहरा और चरित्र की बात करने वाली भाजपा ,क्या ? मंत्री केदार कश्यप पर कार्रवाई करेगी ,क्या उन्हें बर्खास्त करेगी ।