सरकार कुटूमसर कांगेर वेली से कमा रहे रोजाना लाखों रुपये, लेकिन वही के ग्रामीणों के पास ना है सड़क, ना बिजली, ना पेयजल की सुविधा ! दिया तले अंधेरा – नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर inn24 आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी लगातार गांव गांव वार्ड वार्ड  जन समस्या पर संवाद यात्रा कर रहे पिछले कई दिनों से, 7 जुलाई यह यात्रा पहुंचा ग्राम पंचायत कुटुमसर और मांझीपाल मे जहां ग्रामीणों से समस्या पर संवाद किये!

 

भवानी ने कहा- की दशकों से ग्रामीणों का मौलिक अधिकारो का हनन भाजपा और कांग्रेस करते आई कई दशकों से यहाँ के ग्रामीण ऐसी ही बेबस जीवन जीने को मजबूर है सड़क तक नहीं है हाल यह है की गांव के अंदर इस वक्त राशन वाहन तक अंदर नहीं जा सकती किसी भी ग्रामीण का तबियत खराब तो एम्बुलेंस तक नहीं जा सकेगी यह बेहद जरुरी सुविधा होता है पहुँच मार्ग जब तक सड़क की सुविधा आम जनता को नहीं मिल सकेगी तो बाकि सुविधाओ का परिकल्पना करना केवल और केवल बेवकूफ़ बनाने जैसा कृत्य है ! कुटुमसर मे राशन दूकान, आँगनबाड़ी, स्कुल सब कुछ आजु बाजू है पर हाल यह है की वहां पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्ते,गोटी पथरो से भरा मार्ग है किसी भैंस के तबैले जैसा हाल है,राशन दूकान से ग्रामीण अगर राशन लें भी ले तो घर लेजाने मे होती है बेहद परेशानी, पेय जल की है समस्या जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहे ग्रामीण !वहीं भवानी ने बताया की मांझीपाल जाने हेतु हाइवे से एंट्री पाइंट की हालत है खराब कीचड़ से पसरा हुआ मार्ग गांव के अंदर लोगो को पेय जल की समस्या बिजली कट से बेहद परेशान है ग्रामीण स्कूलों मे बच्चों की सही तरीके से भर्ती तक नहीं हो पा रहे ऐसे घटिया बेकार व्यवस्था बनाये हुवे कांग्रेस की सरकार बेहद निंदनीय !! भवानी ने कहा- अगर थोड़ा भी शर्म जिला प्रशासन को जिम्मेदार स्थानीय विधायक को है तो कम से कम ग्रामीणों का मुलभुत सुविधा पर उनका मौलिक हक अधिकार दिलाये, सडक, पेयजल, बिजली कट, स्वास्थ्य सुविधा, यह बेहद जरुरी कार्य ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *