सरकंडा थाना क्षेत्र में विवाद ताबड़तोड़ हमला एक कि गई जान दुसरे की हालत गंभीर
सरकंडा थाना क्षेत्र में विवाद ताबड़तोड़ हमला एक कि गई जान दुसरे की हालत गंभीर
बिलासपुर। थाना सरकंडा को रात्रि करिबन 3 बजे सूचना मिली कि खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ दिनांक 14 तारीख की रात्रि करीबन 11:30 से 12:00 बजे के बीच में अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी का मकान है जहां पर रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत,गिट्टी फैलाकर तथा मसाला तैयार करके दुकान में फ्लोरिंग कर रहा था। पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के द्वारा मेन रोड में गिट्टी,रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया।
सरकंडा थाना क्षेत्र में विवाद ताबड़तोड़ हमला एक कि गई जान दुसरे की हालत गंभीर
इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों ने पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट शुरु कर दि।सभी आरोपियो ने मारपीट करने के दौरान पास मे रखे रापा,बत्ता तथा अन्य वस्तु से दोनो के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे पंकज उपाध्याय एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मृत्यु हो गई। वही उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अभी जारी है।घटना में शामिल सभी आरोपी 1-तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी 2- रुपेश सूत्रे 3- शिव शुत्रे 4- साहिल शुत्रे 5 – गोपी सूर्यवंशी को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियो को धारा-147,148,149,307,302 के तहत सभी आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े:- Thar का गेम ओवर करने आ रही आपके अपने बाजार में Mahindra की नई Bolero लुक और माईलेज से उड़ाएगी गर्दा