Chhattisgarh

समाज सेवी भूपेंद्र बरैठ ने महिला दिवस पर शिक्षिकाओं और स्कूल में कार्यरत महिलाओं का किया सम्मान

समाज सेवी भूपेंद्र बरैठ ने महिला दिवस पर शिक्षिकाओं और स्कूल में कार्यरत महिलाओं का किया सम्मान..

कोरबा – जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में प्रेम नगर क्षेत्र के समाजसेवी भूपेंद्र बरेठ ने इमली छापर स्कूल में शिक्षिकाओं और वहां कार्यरत महिलाओं को पुष्प गुच्छ और मोमेंटे देकर सम्मान किया। इसके अलावा भूपेंद्र बरेठ द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को पेन और कॉपी का वितरण किया गया। आपको बताते चले आज 8 मार्च को पूरे विश्व में यह दिन विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को मान्यता देने और लैंगिक समानता की वकालत करने के लिए समर्पित है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम है ‘सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार समानता और सशक्तिकरण।

Related Articles