Chhattisgarhछत्तीसगढ

समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी में पारदर्शी व सुचारू व्यवस्था का भरोसा : टिकेश्वर गबेल

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती सेवा सहकारी समिति असौंदा में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के सक्ती जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल रहे। उन्होंने धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए किसानों को विश्वास दिलाया कि धान खरीदी में पारदर्शिता और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

 

अपने संबोधन में टिकेश्वर गबेल ने कहा कि धान खरीदी सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि किसानों की सालभर की कड़ी मेहनत का सम्मान है। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को परेशान करने, तौल में गड़बड़ी या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। गबेल ने खरीदी केंद्र में की गई सभी तैयारियों का उल्लेख करते हुए बताया कि समिति ने किसान हित को सर्वोपरि रखते हुए खरीदी के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे तय तिथि व समय के अनुसार स्लिप लेकर केंद्र आएँ, जिससे खरीदी प्रक्रिया सहज और व्यवस्थित बनी रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रेमलाल पटेल, अरुण शर्मा, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पहलवान दास महंत, ग्रामीण मंडल महामंत्री विजय जायसवाल, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा सिदार, प्राधिकृत अधिकारी प्रमोद गबेल, संस्था प्रबंधक सुशील राठौर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर गोमती महंत उपस्थित रहे।