Chhattisgarhछत्तीसगढ

सभापति व जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेन्द्र सिंह ने रवि फसल हेतु पानी लिए जाने कलेक्टर से की बात

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह ने कलेक्टर से मिलकर के.बी.सी नहर में रवि फसल बाबत जलप्रदाय करने के लिए बात की।

राजा धर्मेंद्र सिंह ने कलेक्टर से कहा कि उपरोक्त विषयान्तर्गत ग्राम पंचायत बासीन खैरा के सरपंच का आवेदन पत्र के० वी० सी. नहर में रवि फसल हेतु जलप्रदाय करने वावत् आवेदन पत्र संलग्न है। समस्त ग्रामवासी किसानो ने मांग की है कि रवि फसल हेतु के० वी० सी नहर में पानी उपलब्ध कराया जाय। पानी नहीं पहुंचने से सैकड़ो ग्रामीण प्रवाहित होंगे। किसान के हित में और किसानो के आर्थिक मजबूत करने के लिए,अतः किसानो की मांग पर उक्त्त नहर में रवि फसल हेतु पानी उपलब्ध कराने हेतु उचित व्यवस्था करने का कष्ट करेंगे।