सपन देवांगन बने शासकीय अधिवक्ता., वरिष्ठ अधिवक्ता सपन देवांगन ने शासकीय अधिवक्ता का कार्यभार ग्रहण किया.
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)छत्तीसगढ़ शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय के द्वारा शासन की ओर से पैरवी करने के लिए शासकीय अधिवक्ता, अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता एवं विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की गई है। साथ ही शासकीय अधिवक्ता, अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता एवं विशेष लोक अभियोजकों ने मां दंतेश्वरी मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त कर अपना पदभार भी ग्रहण किया । पूर्व में की गई नियुक्तियों को रद्द करते हुए उनके स्थान पर नई नियुक्तियां प्रदान की गई है जिनमें शासकीय अधिवक्ता के तौर पर जगदलपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता सपन देवांगन को और अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता में श्रीनिवास रथ, प्रतिमा राय, सागर श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।इसके अलावा अन्य नियुक्तियां भी की गई है जिसमे विशेष लोक अभियोजक (एट्रोसिटीज) उमेशचन्द्र ठाकुर, विशेष लोक अभियोजक (एन डी पी एस) तापस कुमार विश्वास, विशेष लोक अभियोजक (पाक्सो) वरूणा मिश्रा, अतिरिक्त लोक अभियोजक (एफ टी सी ) प्रीति वानखेड़े,विशेष लोक अभियोजक है (एन आई ए) कु.लछनी भारती की नियुक्ति की गई है।
शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति होने से सभी अधिवक्ताओं में एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।बधाई देने वालों में पुर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश पानीग्राही, संतोष मिश्रा, एल. ईश्वर राव, संजय मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, अरूण ठाकुर, नवीन ठाकुर, शशांक ठाकुर, कृष्ण नंद झा, दिनबंधु रथ, एस. एस. रथ, झंरना बांगर, नरेंद्र पाणिग्राही सभी अधिवक्तागण, कर्मचारियों संघ के सदस्यों, शासकीय अधिवक्ता कार्यालय के कर्मचारियों एवं जिला अभियोजन अधिकारी क्षिप्रा झा ने शुभकामनाएं दी है।