Chhattisgarh

सदर वार्ड में बूथ विजय संकल्प अभियान की हुई शुरुआत


जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ जीतने बूथ विजय संकल्प अभियान प्रारंभ किया गया। जिसमें आज सदर वार्ड के बूथ क्रमांक 132 एवं 105 में अतिथि के रूप में नरेंद्र पाणिग्राही उपस्थित थे । और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर भाजपा का ध्वज लगाया। आज पूरे छत्तीसगढ़ में बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया जाकर प्रत्येक बूथ के हर घर में झंडे लगाने की योजना बनाई गई है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम बस्तर में लहराने का संकल्प भी कार्यकताओं ने लिया एवं भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील वार्ड वासियों से की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय विश्वकर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक राकेश तिवारी, बूथ के पालक विमल जैन, रुपेश जैन, बूथ अध्यक्ष अनिमेष सिंह चौहान, मयंक नत्थानी, प्रशांत दास, सतीश भाटिया, झरना मोहंती, अलका दास, हेमलता ठाकुर, साधना वाधवानी सहित बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *