Uncategorized

सदर वार्ड का “सदर” कौन ? , मोईन या संजय दोनों के बीच सीधा मुकाबला

जगदलपुर ।बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सदर वार्ड नंबर 10 के युवा कांग्रेस प्रत्याशी मोईन रजा कुरैशी को मिल रहा वार्ड वासियों का अपार जनसमर्थन, आपको बता दें कि सदर वार्ड क्रमांक 10 ओबीसी मुक्त आरक्षण वार्ड है। जिसमें भाजपा से संजय विश्वकर्मा एवं कांग्रेस से मोईन रजा कुरैशी चुनावी मैदान मे अपनी किस्मत आजमा रहे है। यहां दोनों के बीच सीधा मुकाबला है।

 

बता दें वार्ड में हमेशा से यहां लोग मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली साफ सफाई और धूल से परेशान है ,महिनों महिनों तक सफाई नही होती व्यवस्था लचर है। , वार्ड वासियों ने बताया अब तक के पार्षद वार्ड की समस्याओं को लेकर हमेशा उदासीन रहते रहें हैं। जिसका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ता है । वार्ड के निवासी नवाब खान ने बताया कि नालियों की सफाई महीनों तक नहीं होती ,शहर के मध्य वार्ड होने के बावजूद भी सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है ,उन्होंने कहा कि वार्ड में समस्याओं का अंबार है। उन्होंने वार्ड मेंबर चुनने पर कहा कि वार्ड पार्षद वार्ड की समस्याओं को लेकर लड़ा जाता है ।
पार्षद. चुनाव में व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है। पार्षद उसे चुनना चाहिए जो आपको सहज और सरलता उपलब्ध हो, जो समस्याओं को समझे और उसका निराकरण करें ।ज्ञात हो सदर वार्ड शहर का सेंटर वार्ड है और यहां प्रायःसभी संपन्न वर्ग निवासरत है ,व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण यहां यातायात ट्रैफिक समस्या और धूल की प्रमुख समस्या है। बताते चलें यह सीट वर्तमान मे कांग्रेस की है ,सदर वार्ड  कभी कांग्रेस कभी बीजेपी के पास रही है, देखना होगा इस बार वार्डवासी किसे अपना *सदर* चुनते है।

Related Articles