सत्य लोककला मंच के संस्थापक व्यास नारायण ओगरे को उदय मधुकर ने दी श्रद्धांजलि….
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : सत्य लोककला मंच के संस्थापक खम्हरिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व ख्यातिलब्ध लोक गायक ब्यास नारायण ओगरे ने अपने गीत- संगीत के माध्यम से समाज में लोगों के बीच संतों गुरूओं की समतामूलक विचारधारा को फ़ैलाने का कार्य किया है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता उदय मधुकर ने 18 अक्टूबर , शुक्रवार को उनके दशगात्र के मौके पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कही है। इस मौके पर श्री मधुकर ने दिवंगत श्री ओगरे को एक सच्चा, सरल इंसान बताते हुए बहुजन मिशन का सिपाही बताया।
गौरतलब हो कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया निवासी ब्यास नारायण ओगरे का बीते दिनों 9 अक्टूबर 2024 को 67 वर्ष के उम्र में लंबी बीमारी के उपरांत निधन हो गया था। वर्तमान में उनकी बेटियां विज्ञान ओगरे तथा आसमां ओगरे जो स्वयं ख्याति प्राप्त गायिका हैं अपने पिता के नाम को गीत संगीत के क्षेत्र में आगे ले जाने का कार्य कर रहीं हैं। विदित हो कि 18 अक्टूबर को उनके दशगात्र के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे।