सड़क हादसे में कुसमुंडा के एक और ठेकाकर्मी की मौत, सप्ताह भर में दूसरा सड़क हादसा…
कोरबा – जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं,ये हादसे कभी स्वयं की लापरवाही तो कभी सड़क यातायात व्यवस्थाओं में कमी की वजह से हो रही है। ऐसे ही अव्यवस्थाओं की वजह से एक युवा अपनी जान गंवा बैठा।मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर निवासी सुनील सारथी उर्फ सोनू पिता उदय सारथी उम्र लगभग 32 वर्ष कुसमुंडा खदान में ठेका कर्मचारी था, वह नाइट ड्यूटी उपरांत अपने दुपहिया वाहन से घर जाने रवाना हुआ था, इसी दौरान चैतमा से दीपका मार्ग ग्राम मांगामार हाई स्कुल के पास सड़क किनारे खडे हाइवा ( CG 04 JC3349) में पीछे की ओर से सीधी टक्कर हो गई,घटना सुबह ६ बजे के आसपास की बताई जा रही है,हादसे में सुनील की मौत हो गई। आपको बता दें बीते बुधवार को भी बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कुसमुंडा क्षेत्र के भूविस्थापित ग्राम सोनपुरी निवासी सुखवार सिंह की दुखद मौत हो गई थी। एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों में लोगों की मौत बेहद चिंताजनक है।