
सट्टा पट्टी खिलाने वाले 02 आरोपी को नैला पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी 01.सद्दाम उम्र 32 साल निवासी वार्ड न 04 जूना तालाब के पास नैला 02.छोटे लाल उम्र 50 साल निवासी खोखसा चौकी नैला आरोपियों से बरामद सट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन एवम जुमला नगदी 10,750/ रुपया आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31/07/2023 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी सद्दाम उम्र 32 साल निवासी वार्ड न 04 जूना तालाब के पास नैला एवम छोटे लाल उम्र 50 साल निवासी खोखसा चौकी नैला अपने घर के पास अवैध रूप से रूपये पैसे का दांव लगाकर अंको में कागज पेन से सट्टा पट्टी लिखकर खेल रहा है कि सूचना पर जाकर रेड किया मौके पर *आरोपी सद्दाम एवम छोटे लाल द्वारा अपने अपने निवास के पास सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खेलाते मिला* सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी सद्दाम उम्र 32 साल निवासी वार्ड न 04 जूना तालाब के पास नैला एवम छोटे लाल उम्र 50 साल निवासी खोखसा मिला जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष मेमोरंडम लिया गया *सद्दाम के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन एवम नगदी 550/ रुपया एवम छोटे लाल के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन एवम नगदी 10,200/ रुपया गवाहों के समक्ष जप्त किया गया
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपी को 31/07/2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक गजा लाल चंद्राकर एवम चौकी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।