जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) विवरण उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि विगत दिनों अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत दिनांक 21.09.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी (1) नागुल मिरान पिता शेख मोईदद्दीन (2) गणेश नाग दुर्गा पिता दान नाग दुर्गा (3) किशन किरी पिता हुकुमचंद किरी (1) अजय काबरा माहेश्वरी पिता श्री ओमप्रकाश (5) डमरूदास पिता किस्टोदास (8) प्रदीप पिता गोविंद प्रसाद को जगदलपुर के अलग-अलग स्थान से पकड़ा गया, जिनसे गवाहों के समक्ष नगदी रकम 10.810/- रू. 07 नग मोबाईल, सट्टा पर्ची व्हाट्स अप स्क्रीन शॉर्ट व पेन कुल जप्त सम्पत्ति किमती 48,050/- रू. को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सभी के विरूद्ध थाना बोधघाट में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय भेजा गया।महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी 1. निरीक्षक कविता धुर्वे, सुरेश जागडे2. उप निरीक्षकः- प्रमोद ठाकुर, होरी लाल नाविक, मुनेश्वरी नरेटी, कमचरण ठाकुर, अमित सिदार । 3. प्रआर. पवन श्रीवास्तव, उमेश चंदेल, छगन डहरिया प्रकाश मनहर 4. आरक्षक – भूपेन्द्र नेताम