Chhattisgarh

सजा काट रहा हत्या का फरार बंदी बोधघाट पुलिस के हत्थे चढ़ा..

रविंद्र दास

 

जगदलपुर..उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया रहा है। इसी तारतम्य में थाना बोधघाट में दर्ज अपराध क्रमांक 238/2021 धारा 229(ए) भादवि0 का आरोपी जो पूर्व में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में अमित उर्फ बाबू पिता घासी के हत्या की सजा काट रहा बंदी राजेश कुमार पिता गनीराम उम्र 30 वर्ष, निवासी निषाद भवन के पीछे बलीराम कश्यप वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 वर्ष 2020 में पेरोल अवकाश पर 14 दिनों के लिये केन्द्रीय जेल जगदलपुर से बाहर निकला जो पेरोल की अवधि समाप्त होने पश्चात् जेल मे वापस जाने के बजाये फरार हो गया था। उक्त संबंध में दिनांक 24.08.2021 को जेल प्रहरी अनूप प्रकाश एक्का के द्वारा लिखित आवेदन पेश किये जाने पर थाना बोधघाट में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पेरोल से फरार आरोपी की लगातार पता तलाश की गई। उक्त आरोपी के संबंध में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह को सूचना प्राप्त हुई की होली त्यौहार पर अपने नानी से मिलने के लिये आरोपी नयामुण्डा स्थित अपने घर आने वाला है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम रवाना किया गया था। उक्त पुलिस टीम के द्वारा निषाद भवन के पीछे बलीराम कश्यप वार्ड नयामुण्डा जगदलपुर आरोपी के घर के आसपास की घेराबंदी कर राजेश कुमार पिता गनीराम उम्र 30 वर्ष, को गिरफ्तार कर थाना बोधघाट लाया गया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छुट्टी समाप्त होने पर भाग कर हैदराबाद चला गया था और हैदराबाद में प्लाई मिल में काम करके अपना जीवन यापन करता रहा। होली त्यौहार में अपनी नानी से मिलने के लिये नयामुण्डा आना बताया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरी0 – दिलबाग सिंग थाना प्रभारी बोधघाट
सहायक उप निरीक्षक-विष्णु प्रसाद देवांगन
प्र0आर0 -राजेश सिंह, पवन श्रीवास्तव, लवण पानीग्राही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *