सक्ती रौताही मेले में खुलेआम अवैध वसूली!
नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेश सचिव रामनरेश यादव ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन की सख़्त कार्रवाई की मांग

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती, रौताही मेले में ठेकेदार द्वारा मनमाना वसूली कर मेले को ‘लूट का अड्डा’ बनाने का गंभीर आरोप नरेन्द्र मोदी विचार मंच (संबद्ध शाखा : मिशन न्यू इंडिया) के प्रदेश सचिव रामनरेश यादव ने लगाया है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को तीखा ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

यादव ने आरोप लगाया कि वार्ड 15 रेलवे स्टेशन रोड में लग रहे रौताही मेले में बाहर के दुकानदारों से 20 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं, जनता की जेब पर भी सीधा बोझ डाला जा रहा है—50 रुपये का झूला 80 रुपये कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-छोटे ठेलेवालों तक को 10 हजार रुपये की दबंगाईपूर्ण वसूली का शिकार होना पड़ रहा है। यह गरीबों के रोजगार पर सीधा हमला है और पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
प्रदेश सचिव ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि यदि प्रशासन ने अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई तो जनआक्रोश बढ़ना तय है। उन्होंने कलेक्टर से तत्काल ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की माँग की है।
ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीएम सक्ती और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी भेजी गई है। अब देखना है कि जवाबदार अधिकारी कितनी जवाबदारी से अपनी कार्रवाई पूरी करते हैं।





