Chhattisgarhछत्तीसगढ

सक्ती में ‌राजा धर्मेन्द्र सिंह, श्रीमती विद्या सिदार और आयुश शर्मा बने जिला पंचायत सदस्य…

तीनों नेताओं ने अपनी जीत जनता को किया समर्पित

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत 23 फरवरी को तीसरे व अंतिम चरण के मतदान सम्पन्न होने के साथ ही जिले में चुनावी शोर थम गया है। वहीं तीसरे चरण के मतदान 23 फरवरी को सम्पन्न होने के पश्चात उसी दिन देर रात चुनावी नतीजे भी सामने आ गए।‌ बात करें सक्ती के जिला बनने के पश्चात हुए प्रथम पंचायत चुनाव में विजयी हुए जिला पंचायत सदस्यों की तो सक्ती ब्लाक में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 में आयुष शर्मा विजयी हुए हैं। उन्होंने अपनी जीत अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की जनता को समर्पित किया है और जनता जनार्दन को विश्वास दिलाया है कि जनता ने उनपर जो विश्वास जताते हुए विजयश्री का ताज पहनाया है उस विश्वास को वो हमेशा बनाए रखना चाहेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 से मूल निवासी समाज की बेटी श्रीमती विद्या सिदार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। श्रीमती सिदार ने भी अपनी इस शानदार जीत जनता को समर्पित किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 के चुनावी नतीजे पर क्षेत्र की जनता सहित राजनीतिक पंडितों की नजरें टिकी हुई थी क्योंकि जिला बनने के पश्चात हुए परिसीमन के चलते जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार के गढ़ समझे जाने वाले उनके पारंपरिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव हो गया था । लिहाजा श्रीमती विद्या सिदार के प्रदर्शन पर सबकी नजरें जमी हुई थी जिस पर वो खरी भी उतरीं है। श्रीमती विद्या सिदार इस शानदार जीत के साथ सक्ती जिले में आदिवासी समाज के सबसे ताकतवर चेहरे के रूप में उभरी हैं। वहीं बात करें जिला प्रशासन क्षेत्र क्रमांक 03 की तो यहां सक्ती राजा धर्मेन्द्र सिंह को क्षेत्र की जनता ने विजयी आशीर्वाद प्रदान किया है। क्षेत्र क्रमांक 03 से राजा धर्मेन्द्र सिंह की चुनावी जीत के चर्चे राजनीतिक गलियारों में चहूंओर हो रही है। सक्ती राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के दत्तक पुत्र धर्मेन्द्र सिंह के जिला पंचायत चुनाव में धमाकेदार जीत से क्षेत्र की जनता बहुत ज्यादा उत्साहित है। क्षेत्र की जनता उन्हें बधाई देने उनके सक्ती स्थित महल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अपनी जीत पर राजा धर्मेन्द्र सिंह ने कहा यह जीत मेरी अपनी जीत नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता की जीत है। राजा धर्मेन्द्र सिंह ने कहा मेरे पिता राजा सुरेन्द्र बहादुर ने सक्ती क्षेत्र की जनता का लंबे समय तक सेवा किया है। यही वजह है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना असीम स्नेह व प्यार देती रही है। आज क्षेत्र की जनता ने मुझे भी विजयी आशीर्वाद प्रदान किया है मैं उस विश्वास को कभी डिगने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता की आवाज बनकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा।

Related Articles