ChhattisgarhShakti

सक्ती में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के 52 बच्चो ने दिखाया अपना टैलेंट

सक्ती – श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति सक्ती के द्वारा इस वर्ष जयंती समारोह में कई स्पर्धाऐं आयोजित की गई हैं, जिसमें अग्रवाल समाज के लोग बडी संख्या में शामिल होकर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं एवं अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।अग्रसेन जयंती समारोह में मंगलवार की रात्रि फैंसी ड्रेस कंपीटीशन का आयोजन किया गया था, जिसमें विभीन्न वेषभूषा में 52 बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई।

फैंसी ड्रेस कंपीटीशन के अतिथि निर्णायक के रूप में बाराद्वार से युवा पत्रकार पंकज अग्रवाल एवं नैला से अग्रवाल युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था,

जिनके द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक की अहम भूमिका निभाते हुए फैंसी ड्रेस पहने, सजावट व परफामेंस के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। निर्णायको ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चो ने विभीन्न किरदारो में सजकर बहुत शुंदर ढंग से अपनी अपनी प्रस्तुति दी, जिसके लिए सभी बच्चो व उनके पालको ने फैंसी ड्रेस में हिस्सा लेने के लिए बहुत मेहनत की थी। फैंसी ड्रेस कंपीटीशन के लिए विशेष बडा स्टेज के साथ डिस्को लाईट की भी ब्यवस्था कराई थी, जिसमें अग्रवाल समाज के बच्चों सहित उनके पालक बडी संख्या में शामिल हुए। श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कु ने जानकारी दी कि जयंती समारोह में 15 अक्टूबर तक और भी विभीन्न प्रतियागिताऐं आयोजित की गई हैं,

जिसके विजयी प्रतिभागियों को 15 अक्टूबर को मारवाडी धर्मशाला सक्ती में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के दिन मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सचिव अमन डालमिया ने बताया कि मंगलवार को फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में बड़ी संख्या में सक्ती नगर के लोग, महिलाये सहित बच्चो के साथ श्री अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति के पदाधिकारी व सभी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *