
सक्ती जिले में एसीबी की कार्यवाही से मचा हड़कंप 20 हजार रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार..
सक्ती जिले मे चार माह के भीतर एसीबी की यह तीसरी कार्यवाही...
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती जिले के एक रिश्वतखोर पटवारी को 20000रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26. 4.25 को ग्राम कैथा तहसील हसौद जिला शक्ति निवासी रामशरण कश्यप द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके पिता और चाचा लोगों के नाम पर ग्राम कैथा में जमीन है जिसमें से खसरा नंबर 321/2 और 1592/2 की जमीन उसके पिता के नाम पर बी वन ऑनलाइन रिकॉर्ड में नहीं दिखा रहा है जिस पर उसके पिता ने एसडीएम ऑफिस में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिया था तब एसडीएम के यहां से तहसीलदार को रिकॉर्ड दुरुस्त करने का आदेश दिया गया था जिस पर तहसीलदार द्वारा रिकॉर्ड दुरुस्त करने हेतु कैथा पटवारी पवन सिंह को कहा गया था। रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए वह कैथा पटवारी पवन सिंह से मिला था जिस पर पटवारी उस कार्य के लिए 20000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है जो वह रिश्वत न देकर रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है।शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई । आज दिनांक 2.5.25 को प्रार्थी को रिश्वत रकम 20000रुपए देने हेतु पटवारी के पास भेजा गया जो पटवारी द्वारा रिश्वती रकम लेते ही उसे पटवारी कार्यालय गुजिया बोड़ में एसीबी की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया जिससे आसपास हड़कंप मच गया।पकड़े गए पटवारी से रिश्वत की रकम बरामद की जाकर जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी पटवारी पवन सिंह जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ग्राम अधौरा का निवासी है।गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है । शक्ति जिले में 4 माह के भीतर एसीबी की यह तीसरी कार्यवाही है।एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।