सक्ती जिला के अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती जिले के अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम जिला सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें कामरेड अनिल कुमार शर्मा अखिल भारती किसान सभा के जिला – अध्यक्ष चुने गए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सम्मेलन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथियों श्री डी एस मैत्री एवं मुरारी साहू ने उपस्थित किसान साथियों को संबोधित कर कहा कि किसान हित में आगे रहने वाली किसान सभा के प्रथम सम्मेलन की सफलता की कामना करते हैं और मुख्य अतिथियों ने जिले के किसानों की मुख्य समस्या नहरों से पानी तथा किसानों के उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने हेतु मुहिम छेड़ने का आह्वान किया ,
अखिल भारतीय किसान सभा के .दूसरे सत्र में अलग-अलग गांव से आए किसान सभा के प्रतिनिधि साथियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई और सुझाव दिए जिसमें मुख्यतः जेठा शाखा के हरिश्चंद्र चंद्र चन्द्रा ने नहर के मरम्मत और नया धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग रखी उन्होंने बताया कि नया धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग के लिए आंदोलन भी किया गया जेठा के ही के डी महंत ने रेलवे में स्थानीय श्रमिकों को ही काम देने की मांग की रानी गांव के रघुनंदन साहू ने अधूरे नहरों की मरम्मत खेतों में मशीनों के जाने के लिए डैम में पुलिया बनाने की बात की बोइरडीह के कार्तिक राम साहू ने गांव के बीच से निकली सड़क के चौडी करण किए जाने बोरदा के राम प्रसाद सिदार ने .गर्मी फसल के लिए नहरों से खेतों में पानी देने ठठारी के अमृतलाल बरेठ ने गांव में अंग्रेजी आत्मानंद स्कूल खोले जाने बरपाली कला दमऊ धारा के सुख सिंह कोरबा ने तथा दशरथ केवट ने जंगल जमीन का पट्टा देनेऔर पट्टे वाली जमीन . में उपजाए गए धान को सरकार द्वारा खरीदे जाने मुक्ताराजा के पीतांबर सूर्यवंशी ने पावर प्लांट व पेट्रोलियम टैंक के लिए किसानों से अधिग्रहित भूमि को किसानों को वापस कर कब्जा दिलाने तथा उसके उपज धान को सरकारी मंडी में खरीदे जाने संबंधी समस्याएं रखीअखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम जिला सम्मेलन में सर्वसम्मति से जिले के किसानों को रवि फसल के लिए नहर से पानी दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया अंत में पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गएअखिल भारतीय किसान सभा के .शक्ति जिले के प्रथम अध्यक्ष कामरेड अनिल कुमार शर्मा उपाध्यक्ष के डी महंत व रघुनंदन साहू सचिव अमृत बरेठ सह सचिव कार्तिक साहू व सुख सिंह कोरबा कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र चंद्रा और ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये