Chhattisgarhछत्तीसगढ

संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ति : आज 25 नवंबर को संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।‌ इस कार्यक्रम में प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे उपस्थित रहे जिन्होंने छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को पास्को एक्ट, साइबर एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण विधिक जानकारियां प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना, विशेषकर विद्यार्थियों को संवेदनशील विधिक प्रावधानों से अवगत कराना था।माननीय न्यायाधीश शिवहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कानून केवल दंड का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देने वाला मार्गदर्शक है। जब नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझते हैं, तभी सच्चे अर्थों में न्याय दान संभव हो पाता है।” उन्होंने पास्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा, साइबर एक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन अपराधों से बचाव, तथा मोटर व्हीकल एक्ट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।उन्होंने छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप ही देश का भविष्य हैं, आपका जागरूक होना ही समाज के सुरक्षित और सशक्त होने की बुनियाद है। अपने व्यक्तित्व का विकास केवल डिग्री से नहीं, बल्कि अनुशासन, संवेदनशीलता और कानूनी जागरूकता से होता है।” उक्त शिविर में स्वागत प्राचार्य वी के मिश्रा, मंच संचालन श्रीमती सायरा खान एवं आभार श्रीमती सविता पटवा द्वारा किया गया। उक्त शिविर में सभी शिक्षकगण न्यायालय स्टाफ एवं पैरालीगल वालेंटियर मनीष साहू उपस्थित रहे।