ChhattisgarhKorba

संवेदनशील सर्वमंगला पुलिस  रेल पटरी में दर्द से कराह रही बुजुर्ग महिला के लिए मसीहा बनकर पहुंची पुलिस, पहुंचाया अस्पताल

ओमकार यादव

संवेदनशील सर्वमंगला पुलिस

रेल पटरी में दर्द से कराह रही बुजुर्ग महिला के लिए मसीहा बनकर पहुंची पुलिस, पहुंचाया अस्पताल

कोरबा – जिले की कुसमुंडा थाना अंतर्गत सर्वमंगला चौकी पुलिस को बीते मंगलवार की तड़के सुबह रेलवे कर्मचारियों द्वारा सूचना मिली कि एक महिला अर्धनग्न अवस्था में लहूलुहान रेल पटरियों के किनारे पड़ी हुई है, सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी स्टाफ मौके के लिए निकले। रेल्वे कर्मचारी द्वारा महिला को देखे जाने का स्थान सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर की दूरी पर था,ऐसे पुलिस ने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर पैदल ही निकल पड़े, रेल पटरियों पर पैदल पैदल चलते महिला एक किनारे पड़ी हुई मिली, बुजुर्ग महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एंबुलेंस को भी कॉल कर बुलाया,और महिला को एक चादर में डालकर चारों कोनो को पकड़कर पैदल पैदल रेल पटरियों में चलकर रोड तक लाए,जहां पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी थी, जिसके माध्यम से बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी थी,जो कि रेल पटरियों पर गिरने की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,समय रहते अस्पताल पहुंचने से महिला की जान बच गई। महिला कौन है और रेल पटरियों पर कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस पर जांच की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम में सर्वमंगला पुलिस की एक बार फिर संवेदनशील चेहरा सामने आया है,क्योंकि रात में पेट्रोलिंग ड्यूटी के पश्चात सुबह सुबह थोड़ा आराम करना था, परंतु आराम और नींद की चिंता किए बगैर सूचना पर तड़के सुबह मौके पर पहुंचने रेल पटरियों पर पैदल चलकर किसी तरह के घायल महिला को उठाकर मुख्य मार्ग तक लाना और उसे उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना अपने कर्तव्यनिष्ठा के लिए अधिक जरूरी समझा। ऐसा पहली बार नहीं है सर्वमंगला पुलिस द्वारा ऐसे अनेकों जनसेवी कार्य किए जाते रहे हैं जिससे वह संवेदनशील पुलिसिंग का उदाहरण बनती जा रही है। देखें घटनास्थल की वीडियो…