संवेदनशील सर्वमंगला पुलिस – देर रात सड़क हादसे ने घायल युवक को सड़क से तत्काल उठाकर अस्पताल पहुंचाया
ओमकार यादव


संवेदनशील सर्वमंगला पुलिस – देर रात सड़क हादसे ने घायल युवक को सड़क से तत्काल उठाकर अस्पताल पहुंचाया
कोरबा – जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कनवेरी मार्ग में ग्राम सोनपुरी के पास बीते 18 जून की देर रात एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे युवक सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ा,उसके सिर और हाथ पैर में चोट लगी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना सर्वमंगला चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी रात्रे, आरक्षक और नगर सैनिक चौकी के वाहन से तत्काल घटना स्थल पहुंचे,और घायल व्यक्ति को उठाकर वाहन में रखे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति को पहचान रंगबेल निवासी भानु यादव के रूप में हुई। पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई। वहीं घटना के अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की पतासाजी की जा रही है। आपको बता दें एक ओर जहां बीते दिन कुसमुंडा के शिवमन्दिर चौक में हुए हादसे में समय पर अस्पताल नही पहुंचने से एक युवक की दुखद मृत्यु हो गई थी, वहीं सर्वमंगला चौकी पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना उक्त व्यक्ति के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। घायल व्यक्ति ने परिजनों सर्वमंगला पुलिस का आभार जताया है। हम सभी को यह चाहिए की सड़क हादसों में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें जिससे उसकी जान बच सकें। बिना हेलमेट के वाहन चलाने से भी बचना चाहिए। यातायात नियमों का पालन कर हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं।